पूर्व प्रधान के अग्रज का आकस्मिक निधन

दुबहड़(बलिया)। नगवां गांव के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी मुन्ना पाठक के बड़े भाई गोपालजी पाठक 64 वर्ष का आकस्मिक निधन मंगलवार की रात इलाज के दौरान कोलकाता में हो गया. उनकी अंत्येष्टि बुधवार को कोलकाता में ही कर दी गई. मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र रणजीत पाठक ने दिया. असामयिक निधन की खबर सुनकर गांव एवं क्षेत्र के लोगों की उनके आवास पर बुधवार को भीड़ लगी रही. लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया एवं गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. इस मौके पर बब्बन पाठक, राधाकृष्ण पाठक, विमल पाठक, अवनीश उपाध्याय, चुन्नु तिवारी, कमलेश्वर प्रसाद, सोनी पांडेय, ब्रजेश पाठक, गोपालजी चौबे, उमाशंकर पाठक, श्रीकृष्ण यादव, संतोष साहू आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’