प्रतिमा उपाध्याय ने एक बार फिर जिले का नाम किया रोशन, राज्य अध्यापक पुरस्कार से हुई समानित

Pratima Upadhyay once again brought glory to the district, honored with State Teacher Award
प्रतिमा उपाध्याय ने एक बार फिर जिले का नाम किया रोशन, राज्य अध्यापक पुरस्कार से हुई समानित

बलिया. राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय ने एक बार फिर जनपद का नाम रोशन किया है. इनका नाम पुस्तक संपादन के लिए आइडियल बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि नव प्रज्ञा काव्य फाउंडेशन के अंतर्गत सुपर-50 संपादक एवं लेखक ग्रुप बनाया गया है. इसके वह भी सदस्य हैं. इस ग्रुप ने रिकॉर्ड एक माह में 50 विषयों पर आधारित पुस्तकों का लेखन एवं संपादन किया है.

इसी के तहत प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय ने पुस्तक जिंदगी का सफर का संपादन किया है. इसके लिए उनका नाम आइडियल बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया.

प्रतिमा उपाध्याय शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली में बतौर प्रधानाध्यापिका कार्यरत हैं. तीन वर्ष पहले उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’