बैरिया, बलिया. गंगा की बाढ़ से परेशान लोगों के बीच सेवा करने पहुंची प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया की संचालिका राजयोगिनी बी.के. पुष्पा दीदी , राजयोगिनी बी.के. समता दीदी , बी.के.अजय भाई ने दुबे छपरा , गोपालपुर , उदयी छपरा गांव के 300 से अधिक बाढ़ पीड़ितों के घर घर पैदल जाकर भोजन के पैकेट ,बिस्कुट व पानी का वितरण कर सेवा की. और कई माता बहनों व भाइयों को ईश्वरीय ज्ञान भी दिया.
ब्रह्माकुमारी बहन पुष्पा दीदी ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी हमारी संस्था ने बाढ़ पीड़ितों के पास जाकर सेवा भाव किया और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना किया कि सभी भाई बहनों का जीवन स्वस्थ और समृद्ध रहे. सभी लोग खुशहाल रहें.
इस दौरान बी.के.रामजी भाई, बी.के. श्रीराम भाई , बी.के. राजू भाई ,बी.के. राजेश गुप्ता ,मनोज भाई, रवि भाई सहित संस्था के अनेक भाई बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगे रहे.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)