सोनबरसा में प्रदुम्न बाबा का मनाया गया वार्षिकोत्सव

बैरिया, बलिया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा के प्रांगण में स्थित श्री प्रदुमन बाबा का वार्षिकोत्सव पूजा शुक्रवार को पूरे विधि विधान व हर्षोल्लास से मनाया गया.

इस मौके पर प्रातः से ही विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार व विधि विधान से ध्वजा पूजा कर पुनः उसे मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया. पूजा सम्पन्न होने के उपरांत हजारों की संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया. ऐसी मान्यता है कि बाबा के दरबार में शीश नवा कर मांगी गयी मन्नत जरूर पूरी होती है.

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें लोकगीत गायक व चैता सम्राट सुरेंद्र सिंह ब्यास व भोजपुरी लोकगीत के जाने माने ब्यास बूढ़ा सिंह ने अपने अपने गीतों का जलवा बिखेर कर लोगों को खासा आनंदित किया.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE