प्रधान रेखा पांडे के नेतृत्व में निकाली प्रभातफेरी

दुबहर, बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता तथा सरकार के आदेशानुसार ग्राम सभा ओझा कछुआ की प्रधान श्रीमती रेखा पांडे के नेतृत्व में कम्पोजिट विद्यालय सनाथ पाण्डेय के छपरा की प्रधानाध्यापिका विजेता सिंह व विद्यालय के बच्चों, शिक्षक, शिक्षिकाओं, कोटेदार प्रीति गोंड, रसोईया, सफाई कर्मी तथा ग्रामीणों ने रैली निकालकर हर्षोल्लास व बैंड बाजा के साथ ग्राम सभा में प्रभात फेरी लगाई.

 

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि रजनीश कुमार पांडे “गबडू”,बृजेश पांडे, रोजगार सेवक सुशील पांडे, सफाई कर्मी ददन भारती, महेश वर्मा, जयप्रकाश, चुनमुन दुबे, गौतम दुबे, जीत लाल वर्मा, मनोज राम, रवि शंकर पांडे, नंदलाल भर, त्रिवेणी दुबे, किशोर पांडे, उपेंद्र यादव, राजेंद्र शाह, श्रीपति पासवान, गणेश खरवार, रामशीष दुबे, आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’