योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन

Prabhat Pheri organized to raise awareness about Yoga

योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन

योग से शारीरिक, मानसिक तथा भावनात्मक संतुलन प्राप्त होता है-कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महाविद्यालय, अमरनाथ मिश्र पी जी कालेज, सतीश चंद्र कालेज, मथुरा महाविद्यालय, गोपाल जी महाविद्यालय, किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय आदि द्वारा जनमानस में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रभात फेरियाँ निकाली गयीं. यह आयोजन एनएसएस, एनसीसी एवं रोवर/रेंजर्स के द्वारा किया गया.
विवि परिसर में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति जी ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन के लिए एक कुंजी है। योग से शारीरिक, मानसिक तथा भावनात्मक संतुलन प्राप्त होता है, अतः प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए. हमें स्वयं योग करने के साथ अपने परिवार तथा इष्ट मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए.लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में ऐसे प्रयत्न सार्थक होंगे.

‘हर आँगन योग’ का उद्देश्य तभी पूरा होगा. तत्पश्चात विवि परिसर के विद्यार्थियों द्वारा बसंतपुर गाँव में जागरूकता रैली निकाली गई. ‘करें योग रहें निरोग’, ‘रोग को भगाना है, योग को अपनाना है’ आदि नारों के साथ विद्यार्थियों ने ग्रामीणों में नव ऊर्जा का संचार किया. विवि के एनएसएस प्रभारी डाॅ. लालविजय सिंह के नेतृत्व में निकली इस प्रभात फेरी में निदेशक, शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डाॅ. अजय चौबे, डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, डाॅ. तृप्ति तिवारी, विनय कुमार, डाॅ. अखिलेश यादव, राजकुमार आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे.

योग संदेश

प्रत्येक वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. हमारे देश के मनीषियों ने सनातन काल से परम सत्ता की अनुभूति योग के माध्यम करते रहे हैं. योग हमारे अन्तर्निहित शक्तियों एवं क्षमताओं को जागृत करने तथा पूर्णता की उच्चतम स्थिति को प्राप्ति में सहायक है. मनुष्य के सम्पूर्ण विकास के लिए अपने नित्य दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए.

विनय कुमार की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन”

Comments are closed.