नरहीं, बलिया. पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण नरहीं फीडर के उपभोक्ता आजीज आकर पावर हाउस चितबड़ागांव पर पहुंच कर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा कि 36 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप हैं और यह समस्या पिछले एक सप्ताह से चल रही है.
कर्मचारियों ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र में तकनीकी खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हैं इस उपभोक्ताओं ने कहा कि एक महीने में अब तक चार बार खराबी आ चुकी है. इस भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं. विभागीय अधिकारी इस गंभीर समस्या को नजरंदाज कर रहे हैं. हनुमान राय ने बताया कि कैथवली में नया विद्युत उपकेंद्र बन कर तैयार है. लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते उसे भी नहीं चालू किया जा रहा है. पावर हाउस पर पहुंचे गोपाल उपाध्याय, संतोष,चंदन राय, संदीप कुमार राय, सद्दाम हुसैन ने कहा कि तीन दिन से बिजली आपूर्ति बाधित हैं. इसकी शिकायत अधिकारियों से किया जा रहा है. लेकिन मामले को नजरंदाज कर दिया जा रहा है.
इस बाबत विभाग के एसडीओ शुभम् से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेंद्र में कुछ खराबी आई है रात तक ठीक कर लिया जाएगा और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.
(नरहीं से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)