बिजली कटौती से लोग परेशान

सिकंदरपुर: बिजली कटौती से आम लोग परेशान हैं. शहर से लेकर गांव तक वही हाला है. इसको लेकर लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि जब विभाग समय से बिजली बिल वसूल रहा है तो पूरी सप्लाई क्यों नहीं दे रहा है.
इस गर्मी में बिजली के आने-जाने का समय निश्चित न होने से गांव के लोग सबसे ज्यादा परेशान है. नगर के भीखपुरा मोहल्ले में पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर जले होने से पूरा मोहल्ला अंधेरे और गर्मी की चपेट में है. लोगों का कहना है कि बिजली की कटौती से काम करने में काफी परेशानी होती है.
बिजली न रहने से लोग इधर-उधर पड़े रहते हैं. उनका कहना है कि बिजली चौबीस घंटों में कब आयेगी या जायेगी, किसी को पता नहीं होता. 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा हवा हवाई साबित हो रहा है, जबकि आपात कटौती के बहाने के चलते दिन-रात कटौती की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’