बलिया। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बिजली की चपेट में आने से एक डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई है.
बताया जाता है कि हल्दी थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ में रविवार को खेलते समय डेढ वर्षीय मन्नू पुत्र असगर प्लग की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया. आनन फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक अन्य घटना में बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में करंट की चपेट में आने से काजल (15) पुत्री विजय मल्ल झुलस गई. गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.