सिकन्दरपुर/बलिया। जिले में सुबह से ही रक्षा बंधन की धूम रही. बहनों ने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांध जीवनभर रक्षा करने का बचन लिया, वहीं भाइयों के सलामती के लिए भगवान से दुंआ मांगी.
पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाइयों के कलाई पर स्नेह का बंधन बांध आस्था के धागे से पूरे संसार को बांध लिया.
पहले भाइयों के माथे पर तिलक लगाया उसके बाद उनका मुंह मीठा कराते हुए प्यार का प्रतीक रक्षा सूत्र बांधा. भाइयों ने उन्हें उपहार भेंट करने के साथ ही उनकी रक्षा का भी संकल्प लिया.
त्योहार पर भाई-बहनों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी को इंतजार था मुहूर्त शुरू होने का. नगर समेत ग्रामीण अंचलों में भी रक्षाबंधन से संबंधित गीत फिजाओं में गूंजते रहे.