युवक के शव का हुआ पोस्टमार्टम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बलिया. परिखरा नई बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक के शव का बुधवार की दोपहर दो बजे जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम कराया गया.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिखरा नई बस्ती में जगदीशपुर निवासी भानू प्रताप सिंह का शव बुधवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में मिला.
सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक भानू प्रताप सिंह के पिताजी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि उनके पुत्र भानू प्रताप सिंह मंगलवार की रात किसी शादी समारोह में गए थे. रात को घर वापस नहीं लौटे.
बुधवार की सुबह सूचना मिली कि भानू प्रताप सिंह का शव परिखरा नई बस्ती में पड़ा है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों का रोते—रोते बुरा हाल है. परिजनों ने हत्या की आशंकर जताई है.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/