मतदाता जागरूकता विषय पर होगी पोस्टर प्रतियोगिता

बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को टीडी कालेज के मनोरंजन हाॅल में मतदाता जागरूकता विषयक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक तथा स्नातक, स्नातकोत्तर छात्र/छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को जिलाधिकारी पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे. सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया है कि सभी प्रधानाचार्य या प्राचार्य अपने स्कूल या कालेज के छात्रों का पंजीकरण कराने के लिए राजकीय इंटर कालेज के कला शिक्षक 9450778481 पर सम्पर्क करें.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE