बैरिया (बलिया)। डाक बंगले में सोमवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने इलाकाई जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक ली. अधिकारियों के साथ इस पहली बैठक में ही विधायक सुरेंद्र सिंह अनुरोध के साथ ही आक्रामक भी रहे. कहा कि चुनाव वे दबंग और सामंतवादी लोगों के खिलाफ लड़े थे. उन्हें छोटे और सीधे साधे तबके के लोगों ने चुनकर विधायक बनाया है. उनके साथ जाति पाति की भावना नहीं थी. सब लोग उन्हें जिताये. ऐसे में जितना जल्द हो सके इन जनसाधारण लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि उन्होंने जिसे चुना, वह अस्तित्व में है. वह लोग खुद को जीता हुआ और खुद को विधायक महसूस करें, तब हमारे इस विधायक पद को पाने के उद्देश्यों की पूर्ति होगी.
विधायक ने कहा कि आप लोग इस क्षेत्र के अधिकारी हैं, जो भी करना है आप लोगों को करना है. आप विधा बतलाएं या मैं अपना विधा बतलाऊं ? यह आपको तय करना है. विधायक ने उप जिलाधिकारी बैरिया व उनकी टीम के लोगों से कहा किस सार्वजनिक वितरण की दुर्व्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हर पात्रों व कार्ड धारकों तक उनके हक का अनाज पहुंचना चाहिए. इसके लिए चाहे जो भी करना हो, आप करें. शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई में विलंब न करें. अलॉटमेंट की सूची हमें भी उपलब्ध करावें और कोटेदार द्वारा किसको कितना राशन दिया गया, इसकी सूची महीने के अंत में मंगा कर अपने पास रख लें. ताकि कोटेदारों के साथ भी किसी तरह की ब्लैकमेलिंग न हो सके.
सिंह बोले, मुझे गरीब जनता ने चुना है. उन्हें यह लगना चाहिए कि हमने अपने लिए नेता चुना है. सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को शत प्रतिशत ठीक करने के लिए विधायक कटिबद्ध नजर आए. वही विधायक ने उपजिलाधिकारी से कहा कि आप आज ही कटान रोधी कार्यों को शुरू करने के लिए पत्र भेज दें. मुझे भी बताएं कि मुझे इस मामले में क्या करना है या किससे मिलना है. वह कार्य मैं तुरंत करूंगा. हर हाल में कटान रोधी कार्य तत्काल शुरू हो जाना चाहिए. आग की घटनाओं पर चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि अब ऐसी घटनाएं इलाके में होंगी. इसी का मौसम चल रहा है. आप मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को तत्काल सहायता पहुंचाई जाए. विशेष रूप से रेखांकित करते हुए सिंह ने एसडीएम से कहा कि बैरिया तहसील में पैमाइस और पत्थर नसद के सर्वाधिक मामले पेंडिंग में हैं. यह प्रयास करें यह मामला एक से दो महीने के अंदर निपट जाए. इसे प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए.
अधिशासी अभियंता जल निगम फणींद्र राय से कहें कि जल निगम की बहुत सी टंकियां बंद पड़ी हैं. उन्हें जल्द से जल्द चालू कराया जाए. क्षेत्राधिकारी से कहे कि हमें तो गरीबों और जन साधारण लोगों ने विधायक बनाया है. उन्हे जब दबंग सताएंगे तो उन्हें सुरेंद्र के पास ही आना है. ऐसे में आप सब पीड़ितों की व्यथा धैर्य से सुने और उसका सही समाधान करें. दलित एक्ट को उत्पीड़न का औजार न बनने दें. ऐसे मामलों में तुरंत तुरंत जांच करें. आमजन की पीड़ा थानों पर गंभीरता से सुनी जाए और उसका निदान किया जाए. इस बैठक के दौरान विधायक सुरेंद्र सिंह बार बार यह दोहराते रहे कि आम आदमी को जितना जल्द से जल्द हो सके यह महसूस होना चाहिए कि जिसको उन्होंने चुना है. वह उनके लिए काम कर रहा है.
अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हमें तो जनता ने 5 साल के लिए चुना है. 5 साल बाद यदि जनता के अपेक्षाओं पर हम खरे नहीं उतरे तो हमें आकर इन्हीं लोगों के बीच इन्हीं लोगों के साथ रहना है. आप लोग तो 30 से 40 साल के लिए अधिकारी बने हैं. आपको तो और भी गहनता और गंभीरता के साथ जनता का काम करना चाहिए. इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बैरिया अवधेश मिश्र, क्षेत्राधिकारी बैरिया टीएन दुबे ,अधिशासी अभियंता जल निगम फणिंद्र राय, तहसीलदार बैरिया मिस्री सिंह चौहान, पूर्ति निरीक्षक सूर्यनाथ पुष्कर के अलावा पंडित नर्वदेश्वर मिश्र, अमिताभ उपाध्याय, नंदजी सिंह, मंटू बिंद, दिलीप गुप्ता, संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे. बैठक के बाद विधायक ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान के उपाय किए.