सिकंदरपुर में सरयू पर बना पीपे का पुल टूटा

सिकन्दरपुर. बिहार व यूपी को जोड़ने वाले क्षेत्र के खरीद एवं दरौली घाटों के मध्य सरयू नदी पर निर्मित पीपा पुल मंगलवार को दोपहर में अचानक टूट गया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त पुल टूटा उस वक्त पुल पर आवागमन नही हो रहा था।

पुल के टूटने का कारण रस्सा व लंगर की कमी बताया जाता है। चर्चाओं के अनुसार जितनी संख्या में लंगर लगना चाहिए ठेकेदार द्वारा उतने लंगर नही लगाए गए थे।

 

मंगलवार को दोपहर में तेज आंधी आई और कुछ देर में ही तेज बारिश शुरू हो गई थी।इस दौरान आंधी के चलते खरीद घाट की तरफ 42 पीपे जोड़ कर बना पीपा पुल टूट गया और उसके सभी पीपे नदी जल में बह कर कहीं दूर चले गए हैं।

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)