मनचलों को पकड़ अभिभावकों के हवाले किया पुलिस ने

बांसडीह : छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बांसडीह पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने कई रोड छाप मजनुओं को पकड़कर उनके अभिभावकों के हवाले किया. पुलिस ने चेतावनी दी कि फिर पकड़े गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

बांसडीह कोतवाली की एंटी रोमियो टीम ने शुक्रवार को एसआई अजय यादव और चक्रपाणी मिश्रा के नेतृत्व में नगर में गश्त लगाया. इसमें सादे कपड़ों में महिला और पुरुष कांस्टेबल शामिल थे.

नगर के स्कुलों, कोंचिंग संस्थानों, चौराहों पर टीम चक्रमण करती रही. इस क्रम में कुछ मनचलों को कोतवाली लेकर आयी. उनके अभिभावकों को बुला कर उन्हें सुपूर्द किया गया.

एसआई ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा. पुलिस दो तीन टीम बना कर सिविल ड्रेस में गश्त लगा रही है. विद्यालयों, कोचिंग सेंटरों और सार्वजनिक स्थानों पर खड़े तीन-चार युवकों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस की कार्रवाई से मनचलों की संख्या में कमी दिख रही है. इस अभियान में कांस्टेबल सर्वण वर्मा, राजेन्द्र यादव, अजीत यादव, रश्मी मौर्या, ज्ञानमती पाल, कामता पाल, आदि शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’