नगर निकाय चुनाव को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भेजी दो दर्जन लोगों को नोटिस

नगर निकाय चुनाव को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भेजी दो दर्जन लोगों को नोटिस

बांसडीह, बलिया. नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बांसडीह कोतवाली पुलिस ने नगर पंचायत में अपराध रोकथाम के लिये नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन सुनील कुमार सिंह सहित 23 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी 110 जी की नोटिस भेजी गयी है.

कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आगामी निकाय चुनाव को लेकर की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई के क्रम पुलिस ने कस्बा निवासी पूर्व चैयरमैन सुनील सिंह बबलू समेत 23 लोगों के खिलाफ नेक चाल चलन के लिये कार्रवाई की है. नगर पंचायत के 709 लोगो के खिलाफ 107, 16 की कार्रवाई भी की गयी है. बताया कि नगर पंचायत में चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE