आग से घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक
बलिया. दुबहर थाना अंतर्गत घोड़हरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि घोड़हरा गांव निवासी शिवशंकर यादव पुत्र रामधारी यादव का परिवार शनिवार की बीती रात नींद में सोया था कि रात्रि लगभग 12:00 बजे के बाद अचानक घर के छप्पर से आग की लपटें उठने लगी.
आग की उठती लपटें देखकर वे लोग आग बुझाने के लिए आसपास के ग्रामीणों को जोर जोर से चिल्ला कर आवाज दिए. आसपास के ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया, तब तक छप्पर एवं टीन शेड के घर में रखें अनाज, भूसा, बर्तन, कपड़े सहित घर गृहस्थी के सामान आदि जलकर खाक हो गए.
सूचना पर पहुंचे लेखपाल प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार भारती एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुलायम यादव के सहयोग से स्थिति का आकलन कर मदद दिलाने का आश्वासन दिया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट