बैरिया सर्किल में पुलिस ने लाल बालू लदे पांच ट्रक, पांच ट्रैक्टर और दो लोडर पकड़ कर किया सीज

बैरिया, बलिया. क्षेत्राधिकारी बैरिया आर के तिवारी के निर्देशन में शनिवार की देर रात बैरिया सर्किल की सड़कों पर की गई आकस्मिक चेकिंग में लाल बालू से लदे पांच ट्रक, पांच ट्रैक्टर और दो लोडर पकड़े गए.

 

सभी को संबंधित बैरिया, दोकटी वह हल्दी थाने पर खड़ा करा कर सीज कर दिया गया है.

क्षेत्राधिकारी बैरिया आर के तिवारी ने बताया कि शनिवार की रात में बैरिया सर्किल के सड़कों पर आकस्मिक चेकिंग की गई. जिसमें बैरिया थाना अंतर्गत लाल बालू से लदी पांच ट्रक और दोकटी थाना क्षेत्र में लाल बालू से लदे दो ट्रैक्टर, एक लोडर और हल्दी थाना क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर और एक लोडर पकड़ा गया है.

 

पूछताछ में इन पकड़े गए ट्रक ट्रैक्टर और लोडर चालकों द्वारा लाल बालू परिवहन संबंधी किसी भी तरह का कोई वैधानिक कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. सभी ट्रकों को संबंधित थानों पर खड़ा करा कर सीज किया गया है. इनके खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है. पुलिस की इस कार्यवाही से से लाल बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

 

(बैरिया से वीरेन्द्र मिश्र की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’