बैरिया, बलिया. स्थानीय पुलिस ने इब्राहिमाबाद मठ जोगेंद्र गिरी मार्ग पर इब्राहिमाबाद गांव के निकट सोमवार की देर रात तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही क्रेटा कार से भारी मात्रा में कीमती अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए शराब की कीमत लगभग 11 लाख रुपये और कार की कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने कार व शराब को जप्त कर गिरफ्तार अभियुक्त को संगत धाराओं में निरुद्ध कर मंगलवार को न्यायालय के लिए चालान कर दिया है.
बैरिया चौकी इंचार्ज सुनील सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि क्रेटा कार में लादकर भारी मात्रा में कीमती अंग्रेजी शराब एक तस्कर बिहार ले जा रहा है. त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए कार को इब्राहिमाबाद गांव के पास घेराबंदी कर रोक लिया गया. कार में सीट पर टेडी बेयर और बच्चों का खिलौना रखकर उसके नीचे शराब की बोतलें छिपाई गई थी.
जांच करने पर उक्त कार में विभिन्न ब्रांडों की 617 बोतल अंग्रेजी शराब जिसमें रॉयल ग्रीन, रॉयल स्ट्रांग, ब्लैक डॉग, रेड लेबल तथा रॉक फोर्ट जैसे महंगी ब्रांडों की शराब की बोतलों से कार भरी हुई थी. गिरफ्तार अभियुक्त मनदीप सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह निवासी आदर्श नगर थाना मुफ्फसिल जिला समस्तीपुर बिहार का निवासी है.
उसने बताया कि काफी दिनों से वह हरियाणा व दिल्ली से महंगी अंग्रेजी शराब इसी रास्ते से तस्करी कर बिहार ले जाता रहा है. जब चौकी इंचार्ज से पूछा गया कि शराब पर क्यूआर कोड किस दुकान का है तो वह बताएं किसका ट्रेस नहीं हो पा रहा है. पुलिस ने शराब व कार जप्त कर पकड़े गए अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया है.
(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)