पुलिस ने पशु तस्करों से 25 गोवंश बरामद किए, बंगाल ले जा रहे थे

बैरिया, बलिया. बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर पुलिस चौकी की पुलिस ने ट्रक पर लादकर बंगाल ले जा रहे 25 गोवंश को सोमवार की सुबह बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया है।

चांददियर के चौकी प्रभारी मदन पटेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोमवार की सुबह गोवंशों से भरा ट्रक जयप्रभा सेतु के रास्ते बंगाल जा रहा है। जयप्रभा पुल के निकट घेराबंदी की गई तभी बलिया की ओर से ट्रक नम्बर यूपी 65 डीटी 8568 आता दिखाई दिया। ट्रक को रूकवाकर देखा गया तो उसमें 25 गोवंश जिसमे 19 गाय व छह साढ़ लादे गए थे। उसमे एक गाय अन्य गोवंशों से दबकर मरी हुई थी।

ट्रक में सवार दो पशु तस्कर मुन्ना यादव निवासी शाहगंज, जौनपुर व दिनेश निषाद निवासी खुटहन, जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। तत्काल पशु चिकित्सक को बुलाकर मवेशियों को उपचार कराने के बाद उन्हें भगवानपुर स्थित गो आश्रय केन्द्र भेज दिया गया जबकि मृत गाय का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके शव को निस्तारित कर दिया गया है।

दोनों गिरफ्तार पशु तस्करों को गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’