महिला को नदी में फेंकने के आरोपी के घर पुलिस का छापा

  • आरोपी के परिवार के स्कूल में ताला लगा दिया पुलिस ने

बैरिया : मांझी के जयप्रभा सेतु से महिला मित्र को घाघरा नदी में फेंकने के आरोपी के घर पर बिहार की मांझी थाने की पुलिस ने छापा मारा. गिरफ्तारी तो न हो सकी मगर उसके परिवार द्वारा चलाये जा रहे स्कूल में ताला जड़ दिया. आरोपी सुनील तिवारी का घर दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में है.

बताया जाता है कि गांव की ही एक लड़की के साथ सुनील तिवारी छपरा में क्वार्टर लेकर रहता था. करीब एक पखवारा पूर्व अपनी महिला मित्र को लेकर वह घाघरा जय प्रभा सेतु पर गया था. सेल्फी लेने के बहाने महिला को घाघरा नदी में धक्का दे दिया. उसके बाद उसके 6 वर्षीय पुत्र को लेकर वहां से फरार हो गया.

नदी किनारे मौजूद मछुआरों ने महिला को बचाकर बिहार के मांझी पुलिस के हवाले कर दिया था. मांझी पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. उसके होश में आने पर स्थिति स्पष्ट हो गई.

मांझी पुलिस ने सुनील तिवारी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए जुट गयी. इसी क्रम में बुधवार को बिहार और उत्तर प्रदेश की पुलिस मिलकर छापा मारा. छापेमारी में सुनील पकड़ा नहीं जा सका.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE