- पुलिस को देख नाव से भाग निकले अवैध कच्ची शराब बनाने वाले
बांसडीह: अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के खिलाफ बांसडीह कोतवाली पुलिस ने सुरहाताल के किनारे बसे गांवों राजपुर, मैरिटार में छापा मारकर अवैध भट्ठियों और 20 क्विंटल लाहन नष्ट किया. शराब बनाने वाले मौके पर से भाग गये.
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरहाताल के किनारे बसे गांव राजपुर, मैरिटार में कच्ची शराब बनायी जा रही है. बांसडीह कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में वहां छापा मार कर अवैध भट्ठियों सहित बीस क्विंटल लाहन नष्ट कर दिया.
पुलिस ने शुक्रवार की सुबह राजपुर व मैरिटार में अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर छापा मारा. शराब बनाने वालों ने पुलिस को देख नाव से सुरहाताल के रास्ते भाग गए. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियान लगातार चलेगा.
छापेमारी के दौरान कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह के साथ एसआई अजय यादव, रविन्द्र कुमार, भोलेनाथ यादव, संजय यादव, जयराम वर्मा, श्रवन कुमार आदि शामिल थे.