हाजिर न होने पर मुनादी करा पुलिस ने चस्पा किया कुर्की का नोटिस

Police made announcement for not appearing and posted attachment notice
हाजिर न होने पर मुनादी करा पुलिस ने चस्पा किया कुर्की का नोटिस

Please LIKE and FOLLOW this facebook page: https://www.facebook.com/ballialivenews

गड़वार (बलिया). स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर को चिलकहर गांव में पहुंचकर छ:माह से वांछित चल रहे आरोपी के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की और गांव में मुनादी कराई. पुलिस की इस कार्रवाई की दिन भर क्षेत्र में चर्चा रही.

स्थानीय थाना क्षेत्र के चिलकहर निवासी अभिषेक सिंह पुत्र राजीव सिंह ऊर्फ भुली सिंह के खिलाफ स्थानीय थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है. थाना प्रभारी संजय शुक्ल ने बताया कि 15 सितम्बर 2023 को चिलकहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पुरानी रंजिश को लेकर गांव के युवकों में चाकूबाजी हो गई थी. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

जिसमें एक की प्राथमिक चिकित्सा के दौरान मौत हो गई जब कि दूसरे को जिला अस्पताल रेफर किया गया था. वहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

इस घटना में दर्जनों लोगों को आरोपित किया गया था. इनमें से सभी आरोपी अभियुक्त को पुलिस पकड़ कर जेल भेज चुकी है, जबकि उक्त अभियुक्त की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी परन्तु उसका कहीं पता नही चल पा रहा था. इस पर जनपद न्यायालय ने वांछित अभियुक्त के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा कराने का आदेश दिया था.

न्यायालय के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल, अपराध निरीक्षक राम अनुराग शुक्ला एवं वरिष्ठ उ.नि.बृजेश सिंह ने मंगलवार को आरोपी के चिलकहर गांव स्थित घर पर गांव के सार्वजनिक स्थानों पर धारा 82 की नोटिस चस्पा किया एवं सार्वजनिक स्थानों पर मुनादी करवाते हुए डुगडुगी पिटवाई.

  • बलिया से ओमप्रकाश पांडे की रिपोर्ट

 अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’