पुलिस जीप की टक्कर से टेम्पो पलटी, गुस्साए लोगों ने फूंकी जीप

बलिया। कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर पुल के पास पुलिस जीप की टक्कर से सवारियों से भरी टेम्पो पलट गई. इस दुर्घटना में टेम्पो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सवारियां भरकर टेम्पो सुखपुरा की ओर जा रही थी. बहादुरपुर पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही पुलिस जीप ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में टेम्पो सवार सुखपुरा क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी श्रीराम प्रजापति (61) व घुसौती निवासी अंकित यादव (25) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’