रसड़ा में नगर से लेकर गांव तक एक्शन मोड में पुलिस

रसड़ा: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के मद्देनजर नगर सहित ग्रामीण अंचलों में पुलिस एक्शन मोड में है. नगर में चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है वहीं ग्रामीण अंचलों में भी पुलिस बल हमेशा चक्रमण कर रहे हैं.

 

कोतवाल के नेतृत्व में कोतवाली से पुलिस बल ने नगर के विभिन्न मार्गों श्रीनाथ बाबा चौराहा, ब्रम्हस्थान मुन्स्फी तिराहा, पानी टंकी रोड, भगत सिंह तिराहा स्टेशन रोड, प्यारेलाल चौराहा, आजाद चौराहा सहित विभिन्न वार्डो तक मार्च किया. लोगों को सुरक्षा और भाईचारा का संदेश देकर अमन शांति का आह्वान किया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

नगर के कोतवाल सौरभ कुमार राय ने भ्रमण के दौरान अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले और अराजक तत्वों सूचना तुरंत पुलिस को दें.

 

पुलिस मार्च में एसआई सिटी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह, अजय कुमार राठौर, शंकर यादव सहित अनेक पुलिस कर्मी शामिल थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE