सिकंदरपुर क्षेत्र में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान की अपील

सिकन्दरपुर, बलिया. सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के मेंउली, कनासपुर, पुर , पकड़ी ,खेजुरी सहित दर्जनों गांवों में शुक्रवार की सुबह पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च कर मतदाताओ को जागरूक करने के साथ ही बिना की हिचक के निडर होकर मतदान करने की अपील किया गया .

इस दौरान दर्जनों गांवों में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए एसडीएम अभय कुमार सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्रामीण बिना किसी दबाव के मतदान करें . अगर कहीं से किसी प्रकार का दबाव बनाने की कोशिश की जाती है तो तत्काल क्षेत्र में घूम रही पेट्रोलिंग पार्टी या स्थानीय पुलिस को सूचित करें .

एसडीएम ने कहा कि चुनाव में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी . इस दौरान सीओ अशोक कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर योगेश कुमार यादव सहित पीएसी के जवान उपस्थित रहे .

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’