मनियर, बलिया. मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो व बिहार प्रांत के नदी इस पार दियरा टुकड़ा नंबर 1 के दियारे में अवैध रूप से चल रही दारू की भट्ठियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दारू की भट्ठियों पर तोड़फोड़ की। अवैध रूप से तमाम दारू की भट्ठियां दियारे क्षेत्र में चलती है जिस पर समय-समय पर पुलिस कार्रवाई भी करती है।
पुलिस की इस कार्रवाई में दारू की भट्ठियों के संचालक कोई हाथ नहीं लगा लेकिन भारी मात्रा में दारू ,लहन एवं दारू बनाने की सामग्री मिली जिसको पुलिस ने नष्ट किया।
इस कार्यवाही में एसएचओ मनियर आरआर यादव ,उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, कांस्टेबल पतिराम चौरसिया सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)