तमंचा कारतूस समेत नरही पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

भरौली (बलिया)। रविवार को सुबह  देशी कट्टा एवं तीन  जिन्दा कारतूस के साथ नरही पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बताते चले कि  रविवार को सुबह  नरही  उप  निरीक्षक  कमलेश  यादव  एवं एएसआई धर्मदेव  यादव अपने हमराही कांस्टेबल जयप्रकाश यादव के साथ एन एच 31 बलिया भरौली मार्ग पर रूटिंग चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच  सोहाव  ब्लाक  तिराहे  पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, परन्तु वह नाकाम रहा. पकड़े जाने पर तलाशी में उक्त युवक के पास से 315 बोर का एक कट्टा एवं तीन  जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ के बाद उसने अपना नाम संदीप  यादव पुत्र आशीष यादव, निवासी हरिपुर  थाना   मुफसिल  जनपद बक्सर  (बिहार) बताया. उक्त युवक को नरही पुलिस ने जेल भेज दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE