पुलिस ने तीन पेटी बियर के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार 

Bansdih police arrested 9 warrantees
बैरिया, बलिया. बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत सुरेमनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों द्वारा तीन पेटी बियर के साथ गोपालनगर के दो युवकों को बृहस्पतिवार की शाम गिरफ्तार किया गया है.
गोपालनगर निवासी दो युवक अमर यादव और मुकेश यादव तीन पेटी बियर लेकर बाइक से गोपालनगर के तरफ जा रहे थे, वहां से सरजू नदी पार कर बियर उन्हें बिहार पहुंचाना थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने सुरेमनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर धर दबोचा. सुरेमनपुर दीयरांचल के रास्ते बड़े पैमाने पर शराब व बीयर की तस्करी सरजू नदी के रास्ते हो रही है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’