बैरिया,बलिया. अपने घर से बैरिया जा रही युवती के साथ दया छपरा में छेड़खानी की गई और विरोध करने पर मारपीट की गई। बैरिया पुलिस ने रविवार को इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसएचओ बैरिया राजीव कुमार मिश्र ने बताया हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह व मूड़ाडीह निवासी जय प्रकाश सिंह ने उसी क्षेत्र की एक युवती से दया छपरा में छेड़खानी की, युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।
युवती ने इसकी सूचना बैरिया थाने को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को दयाछपरा से हिरासत में ले लिया। एसएचओ के अनुसार बेलहरी से ही उक्त युवती का दोनों युवक पीछा कर रहे थे। दया छपरा तक उसके साथ छेड़खानी किए। गिरफ्तार युवकों पर मुकदमा अपराध संख्या 203/ 21 धारा 354, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय कर दिया गया।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)