चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया. गड़वार थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह 11 बजे मेऊली मोड़ के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों का नाम सनी पासवान पुत्र सुरेन्द्र पासवान व निखिल गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासीगण ग्राम बहादुरपुरकारी थाना गड़वार है.
गड़वार थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो आरोपी मेऊली मोड़ के पास खड़े है. तभी पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि वे लोग रतसड़ रामलीला मैदान से बाइक चोरी किया था तथा नंबर प्लेट बदलकर उसे चला रहा था. गड़वार थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपीगण सनी पासवान व निखिल गुप्ता को संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया गया है.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/