दो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, किशोरियां बरामद

बैरिया, बलिया. थाना क्षेत्र के रामपुर मिश्र गांव से बहला फुसलाकर दो नाबालिग लड़कियों को भगा ले जाने वाले आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामनिवास ग्राम जिगरसन्दी थाना जहानगंज जनपद आजमगढ़ को गुरुवार को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के निकट से उपनिरीक्षक लालजी द्वारा मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर दोनों नाबालिग किशोरियों को बरामद कर लिया.

उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि दोनों किशोरियों के पिता ने 16 सितम्बर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दोनों बेटियां स्कूल में पढ़ने गयी थी. जिनका किसी ने अपहरण कर लिया है. दोनों लौट कर घर नही आई है.

 

पुलिस ने अपहरण सहित अन्य संज्ञेय धाराओं में मामला दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी,मुखबीर की सूचना पर गुरुवार को दोनों किशोरियों को बरामद कर आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब ट्रेन से दोनों किशोरियों को कही ले जाने के फिराक में था।एसएचओ ने स्पष्ट किया कि दोनों किशोरियों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. चिकित्सीय रिपोर्ट के बाद आरोपी पर धराएं बढ़ सकती है.

 

इसी क्रम में बैरिया पुलिस ने छपरा जनपद के मढ़ौरा थाना अंतर्गत चंदा गांव निवासी रोहित कुमार पुत्र चंद्रशेखर को 44 केन बियर के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह बियर लेकर बिहार बेचने जा रहा था.

(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’