मनियर, बलिया. अपर सिविल जज बलिया न्यायालय में गुड्डू यादव पुत्र रविंद्र यादव निवासी बड़ेसर थाना पकड़ी जनपद बलिया के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में वारंट जारी था.
वारंटी को दिए गए पते पर पुलिस दबिश हेतु गई तो पता चला कि अभियुक्त अपनी चल अचल संपत्ति बेचकर 7-8 वर्ष पहले कहीं बाहर चला गया है. बाद में पता चला कि उसकी मां आशा देवी और उसकी भाभी ग्राम चाँदू पाकड़ थाना मनियर में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं.
आरोपी को चाँदू पाकड़ भरतपुरा सड़क पर मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया तथा इसकी सूचना उसकी मां को दी गई तथा उसे न्यायालय चालान किया गया. उक्त आशय की सूचना उपनिरीक्षक मनियर अरुण कुमार सिंह ने दी.
(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)