कुरीतियों पर कविता के जरिए प्रहार कर लूटी वाह-वाही

हल्दी (बलिया)। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी एंव सेवा संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार की रात अखिल भारतीय मुशायरा एंव कवि सम्मेलन स्वर्गीय पशुपति पान्डेय की पुण्यतिथि के अवसर पर आदर्श पुस्तकालय दोपही अगरौली के प्रांगण में आयोजित किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह व अध्यक्षता सेवा निवृत उपायुक्त खाद्य व रसद विभाग उप्र राज नारायण तिवारी ने किया. दूर- दराज से आए कवियों ने समाज में फैली कुरीतियों व भ्रष्टाचार पर कविता के जरिए कुल्हाड़ी सरीखा जोरदार प्रहार कर वाह-वाही लुटी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’