बलिया। रेवती थाना क्षेत्र में नारायणगढ़ ग्राम में बुधवार की रात विषाक्त पदार्थ के सेवन से पप्पू उर्फ पोतन गोड़ (45 वर्ष) की मौत हो गई. बताया जाता है कि वह आर्थिक तंगी से परेशान था. गुरुवार की सुबह वह मृत पाया गया. इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
पप्पू उर्फ पोतन गोड़ के पिता लल्लन गोड़ के अनुसार वह बुधवार की रात आठ बजे से लापता था. गुरुवार को सुबह परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. उसी दौरान गांव के समीप एक खेत में उसका शव मिला. बताया गया कि आर्थिक तंगी के चलते उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एसआई नागेन्द्र पांडेय, परमात्मा त्रिपाठी आदि मौके पर पहुंच गए तथा घटना के संबध मे मृतक के परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की. मृतक के दो बेटे व एक नाबालिग बेटी है. घटना के बाद मृतक की पत्नी बसंती देवी की चीत्कार से आसपास के लोगों की आंखें नम हो गईं. वहीं पिता लल्लन गोड़ गुमशुम से हो गए हैं तथा उसके बच्चो के भविष्य के लिए गमजदा हैं.