नामांकन से पहले काशी में पीएम मोदी का मेगा रोड शो

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो किया. इस दौरान अलग-अलग समुदायों के लोग मोदी का स्वागत किया. 7 किलोमीटर लंबा रोड शो दशाश्वमेध घाट पर खत्म हुआ. मोदी यहां गंगा आरती में शामिल हुए. आरती के बाद मोदी ने गंगा की पूजा-अर्चना भी की. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आरती में शामिल हुए.
मोदी ने रोड शो के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, 5 वर्ष पहले जब काशी की धरती पर मैंने कदम रखा था, तब कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है. गंगा ने ऐसा दुलार दिया, काशी के बहन-भाइयों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया. आपकी अनुमित हो तो कल मैं नामांकन भरूंगा. आपके प्यार और अधिकार का मतलब ये हुआ कि आपने चुनाव संभाल लिया. अब मुझे इजाजत देंगे तो कल नामांकन भरने जाऊंगा और बाद में विजय के बाद आपका धन्यवाद करने आऊंगा. मोदी शुक्रवार को काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वे यहां से दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’