गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव
सोहांव खेल प्रतियोगिता में चमके खिलाड़ी
बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने किया उद्घाटन
न्याय पंचायत विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
नरहीं, बलिया. गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव अंतर्गत विकास खंड सोहांव खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने किया. नरहीं खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता में पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने केतकी सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया.
इस दौरान केतकी सिंह ने अपने संबोधन में फेफना खेल महोत्सव के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ‘यह आयोजन ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर रहा है . इस दौरान केतकी सिंह व उपेंद्र तिवारी ने न्याय पंचायत खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
एथलेटिक्स जूनियर बालिका वर्ग के 800 मीटर में अदिति खरवार ने प्रथम, गुड़िया ने द्वितीय एवं सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया .
200 मीटर में शिवानी ने प्रथम व अंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर में शीतल प्रथम, अदिति द्वितीय, गूंजा तृतीय, 400 मीटर में अदिति प्रथम, गुड़िया यादव द्वितीय व शिवानी तृतीय स्थान पर रही.
गोला प्रक्षेप में रंजना यादव ने स्वर्ण व पूजा पाठक ने रजत पदक जीता .वहीं सीनियर बालक के 1500 मीटर में रजनीकांत प्रथम, नारायण द्वितीय व मनीष तृतीय स्थान पर रहे . 400 मीटर में चिरंजीव यादव प्रथम, नारायण गोंड द्वितीय व दिव्यांशु तृतीय स्थान पर रहे.
एथलेटिक्स के जूनियर बालक वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ में अजीत यादव प्रथम, विशाल राजभर द्वितीय व आदित्य गोंड तृतीय स्थान पर रहे .400 मीटर में पंकज प्रथम, लव यादव द्वितीय व विकेश तृतीय स्थान पर रहे . सीनियर बालक वॉलीबाल में सोहाव ने अखित्यरपुर को 15-13, 15-7 से पराजित किया.
वहीं सीनियर बालिका व जूनियर बालिका दोनों वर्गों में नरहीं की कबड्डी टीम का बोलबाला रहा .दोनों वर्गों में नरहीं ने एकतरफा मुकाबले में खिताब पर कब्जा जमाते हुए फेफना खेल महोत्सव का टिकट कटाया .विदित हो कि फेफना खेल महोत्सव का आयोजन 25 से 27 नवंबर तक नरहीं में किया जाएगा .
निर्णायक की भूमिका पवन राय, विनय राय, अनूप राय, अवनीश राय, संजय पांडे, कमल राय, शिवम राय, मोहम्मद तारिक, बिट्टू सिंह, पियूष राय, मोहित राय, गोपाल राय आदि ने निभाई । इस दौरान सुरेंद्र नाथ राय, समीर राय बादल, रामनारायण पासवान, बब्बन राय, अमरनाथ सिंह, कृष्णदेव राय, संजय सिंह, संतोष सिंह, विनोद सिंह, शिवानंद राय, सूर्यदेव राय, बालेश्वर राय, भरत राय, कमलेश राय व चंद्रमणि राय आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/