


गाजीपुर। जनपद के भड़सर स्थित स्व0 सिंहासन सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष व जंगीपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुबाष यादव गुड्डू रहे.
मुख्य अतिथि डॉ. यादव ने वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ फीता काट कर किया. उन्होंने कहा की कोई भी खिलाडिय़ों की पहचान उनके हुनर व कार्य कुशलता से होती है. वास्तव में अगर जो भी युवक किसी भी खेल से जुड़ा है. उसके खेल पर नीचे से लेकर उच्च स्तर तक लोग उसके कदम चूमते हैं और उनके लिए खेल कोटा से कुशल खिलाडिय़ों को नौकरी में जगह दी जाती है. वे गांव ब्लाक से उठकर प्रदेश व देश स्तर पर पहुंच कर अपना नाम रौशन करते हैं.

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बिरनो प्रवीण यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नितेश कुमार, कैलाश यादव, मुरली यादव, अशोक यादव, राधेश्याम सिंह, श्रीकिशुन, सुरेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, रामबरत यादव आदि लोग उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के संयोजक केशव सिंह ने उपस्थित सभी दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने यह भी कहा की पहलवानी, हाकी, क्रिकेट, वालीबाल, फुटबाल जो भी खेल हो गाजीपुर के खिलाडिय़ों का घर रहा है और प्रदर्शन करने में गाजीपुर का योगदान सराहनीय रहा है.