कारगिल विजय दिवस पर छात्र सहायता समिति ने किया पौधरोपण

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। जनपद की समाजसेवी संस्था छात्र सहायता समिति ने मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में जगदीशपुर स्थित शिविर कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया. कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

छात्र सहायता समिति ने मंगलवार को कारगिल विजय दिवस पर पौधरोपण अभियान की शुरुआत की

पौधरोपण ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि 

संस्था के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण के अलावा शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि और कुछ नहीं हो सकती. संस्था के महामंत्री धनंजय सिंह ने घोषणा की है कि समय समय पर संस्था की ओर से पौधरोपण का कार्यक्रम चलता रहेगा. संतोष सिंह ने कार्यक्रम में सभी से सहयोग की अपील की. इस मौके पर भानु प्रताप वर्मा, पवन सिंह, अशोक सिंह, राकेश चंद्र गुप्ता, संतोष सिंह, कौशल सिंह, सोहन सिंह, जितेंद्र वर्मा, संदीप गुप्ता, हरि नारायण, विनोद सिंह, विकास यादव, शंकर प्रसाद, रतन प्रकाश वर्मा, संजय वर्मा, दीपक जायसवाल, लक्ष्मण यादव, राजकुमार जायसवाल, अभय कुमार, विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’