पीएचसी मुरलीछपरा पर से द्वाबा के युवाओ ने किया स्वच्छता अभियान का आगाज

 

बैरिया(बलिया)। बैरिया विधान सभा क्षेत्र के युवाओं ने समाजसेवी दुर्गविजय सिंह झलन के नेतृत्व में बुधवार को सुबह से स्वच्छता अभियान का आगाज किया. युवाओ का कहना था कि हम नजर रख रहें हैं कि किन किन जगहों पर गंदगी बढ रही है और वहां के विभागीय लोग उस पर ध्यान नही दे रहे है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

वैसे जगहों पर हम युवादल वहां पहुच कर खुद ही साफ सफाई कर वहां स्वच्छता का शुभारम्भ करेंगे . मुरलीछपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गंदगी का अम्बार देख पहले यहीं से अभियान की शुरूआत किये। अहले सुब सात बजे के लगभग पूरी तैयारी से जुटे युवा वहां तैनात चिकित्सकों व कर्मचारियों से मिल कर उनका अभिवादन कर सभी एक साथ राष्ट्रीय गान गाने के बाद स्वच्छता अभियान मे जुट गये. यह देख कुछ कर्मचारी भी आगे बढे जिस पर युवाओं ने कल से अपनी जिम्मेदारी निभाने के अनुरोध के साथ रोक दिया.

पूरे अस्पताल परिसर की सफाई व धुलाई के बाद युवा वहा के चिकिसाधिकारी से जाकर बडे ही विनम्रता से कल से ऐसी ही स्वच्छता कायम रखने तथा आने वाले रोगियों के इलाज मे तत्परता दिखाने का अनुरोध किये. सफाई अभियान में मुख्य रूप से दुर्गविजय सिंह झल्लन, प्रकाश मौर्य, मोनू सिंह, मणिभूषण, कौशल सिंह, धनंजय विशेन, संस्कार, रंजन सिंह , बबलू मिश्र , अमित , सोनू, विक्की सिंह, अनिकेत, रोहित सिंह, रंजन दुबे, विशाल , सुधीर, राजू, अभिनव, सोनू आदि सैकडो युवा रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE