सड़क से सटे घर पर आधी रात में पथराव, कच्छा बनियान गिरोह के सक्रियता की आशंका

​रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-तिराहीपुर मार्ग के  कटहुरा गांव में सड़क के समीप घर में बुधवार की देर रात्रि बदमाशों ने ईंट पत्थर से हमला बोल दिया. जिसमें तीन लोग चुटहिल हो गये. शोर पर ग्रामीण  एवं सूचना पर पुलिस पहुंचती तबतक हमलावर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.  कोतवाली क्षेत्र के कटहुरा गांव निवासी विनोद यादव उर्फ जय गुरुदेव जो गांव से बाहर आकर अपने खेत में ही सड़क के किनारे घर बनाकर पत्नी मंजू व पुत्री श्रृंगारिका के साथ रहते है. कोतवाली में दिये तहरीर में शिक्षक विनोद यादव ने  आरोप लगाया कि रात्रि लगभग 12 बजे  एक मैजिक वाहन से कच्छा बनियान पहने लगभग एक दर्जन की संख्या में थे. बदमाश वाहन को सड़क के किनारे खड़ी कर घर के तरफ आने लगे. उस समय मेरा पूरा परिवार जगा हुआ था. बदमाशों को यह आभास हो गया कि सभी जगे हुए है. सड़क से ही टार्च की रोशनी चेहरे पर जलाने लगे. तथा गाडी में रखे ईंट पत्थर से बदमाश पत्थरबाजी करने लगे. हमलोग भी उनके ईंट पत्थर के जबाब में पत्थर बाजी कर शोर मचाते रहे. शोर सुन ग्रामीण तथा 100 पुलिस पहुंचते तब तक बदमाश मौके से भाग निकले. इस पत्थरबाजी से विनोद यादव 45 वर्ष  व पत्नी मंजू यादव 40 वर्ष तथाा उनकी पुत्री श्रृंगारिका 17 वर्ष चोटिल हो गये.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’