बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वावधान में गुरुवार को रैली निकाली गई. बापू भवन से निकली रैली कलेक्ट्रेट में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। कार्यकारिणी अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि एक हजार रुपये मासिक मानदेय पर काम कराकर प्रदेश व केन्द्र सरकार स्वतंत्र भारत में नई सामंती व्यवस्था को प्रश्रय देने का काम कर रही है. कहा कि सरकार रसोइया कामगारों की वेतन वृद्धि करते हुए स्थायी नियुक्ति करें. बंधुआ मुक्ति मोर्चा के मो. अजहरूद्दीन ने रसोइया को बंधुआ मजदूर से भी बदतर बताते हुए स्थायी सेवा की मांग की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रसोइयों का मांग पत्र लिया तथा उचित कार्रवाई का अश्वासन दिया. इस मौके पर संतोष मिश्र, गोपाल जी, आशा देवी, सुनील, सुशील, शंभूनाथ, लालमणि, राजेन्द्र, महेश कुमार, प्रमीला, दुर्गावती, मालती, सोनू आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता राष्ट्रीय संस्थापक चमेली ने किया.