आधा अधूरा तैयार शिवरामपुर पीपा पुल से जोखिम भरा सफर कर रहे लोग

न रेलिंग बनी, न सीट लगी, लोगों में बढ़ रहा आक्रोश

दुबहड़ (बलिया)। शिवरामपुर गंगा घाट पर पिछले एक सप्ताह से बनकर तैयार पीपा पुल के आधे-अधूरे निर्माण से भीषण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. लोगों को जान जोखिम में डालकर गंगा नदी पार करना पड़ रहा है. एक सप्ताह पूर्व बनकर तैयार पीपा पुल पर आज तक रेलिंग नहीं लगाई गई, और न ही पुल के ऊपर लोहे की चादर ही बिछाई गई है. इससे दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन के अलावा पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी संभलकर यात्रा करनी पड़ रही है.

गंगा उस पार बालू में एक भी लोहे की चादर नहीं डाली गई है. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है. गंगा पार के शिवपुर दियर निवासी शिवशंकर पांडे व सोनू सिंह तथा इस पार के रहने वाले त्रिभुवन यादव, सत्येंद्र कुमार, धर्मेंद्र यादव, गुड्डू पाठक ने बताया कि इस पुल से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना रहता है. फिर भी लोक निर्माण विभाग पुल के आधे अधूरे निर्माण करा कर लोगों की जान जोखिम में डाल दिया है. और तो और पुल के गंगा उस पार नाके के पानी में धंस जाने के कारण भी लोगों को संभलकर पुल पर चलना पड़ रहा है. क्षेत्रीय लोगों ने चेताया है कि अगर पुल पर रेलिंग व लोहे की चादर नहीं डाली गई तो हम सभी जिलाधिकारी को ज्ञापन देने को बाध्य होंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’