बिल्थरा रोड (बलिया) क्षेत्र में लगातार दो दिन से पड़ती कड़ाके की ठंड और गलन से आमजन बेहाल हो गया है। सर्द हवाओ ने बुधवार को लोगों के अलावा पशु-पक्षियों को भी ठिठुराया. दूसरी ओर प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थी कांपते हुए रोज स्कूल जा रहे हैं. हालांकि जिलाधिकारी ने तमाम स्कूलों में छुट्टी का आदेश दे रखा है. इसके बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. ठंड के कारण सड़क पर वाहनों की रफ़्तार भी धीमी पड़ गयी थी। शाम डलते ही लोग घरो में दुबके रहे. ग्रामीण क्षेत्रो में अधिकतर स्थानों में लोगों ने अलाव जला रखा था.