


दुबहर, बलिया. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगातार दूसरे दिन बिना टीका लगाए ही लोगों को वापस लौटना पड़ा. कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से लोगों में डर बैठने लगा है और वह ज्यादा संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं वहीं अस्पताल में टीका ही नहीं है.
कोविड-19 से बचाव हेतु राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण का आयोजन किया गया है. इसी तरह दुबहर के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा था परंतु गत 16 अप्रैल से ही टीके के अभाव में टीकाकरण बंद है.
शनिवार प्रातः 9:00 बजे से ही जागरूक लोग टीकाकरण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आ रहे हैं लेकिन टीका के अभाव में टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. इस संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी की सेवा भी बंद कर दी गई है. केवल आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहेगी. अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड-19 से संबंधित रोगों की ही जांच एवं टीकाकरण का कार्य करेगा. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित 27 केस पॉजिटिव मिले हैं ,जबकि 16 अप्रैल को 50 मामले पॉजिटिव मिले थे. एक ही गांव में शिवपुर दीयर नई बस्ती में 8 केस कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.

(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)