शराबियों के परेशान हैं कोटवारी गांव के लोग

रसड़ा : कोटवारी गांव स्थित चट्टी पर शराबियों के आतंक से आम लोग त्रस्त है. शाम ढलते ही उनका आतंक और बढ़ जाता है. ये शराबी आये दिन महिलाओं और छात्राओं पर फब्तियां कसते रहते हैं. लोग उनसे काफी परेशान हैं.

कोटवारी चट्टी पर ही देशी शराब की दुकान है. वही पर हनुमान मंदिर है. इसके अलावा रविवार, बुधवार और शुक्रवार को बाजार भी लगता है.

गांव की महिलाएं और लड़कियां बाजार और पूजा करने उस तरफ जाती हैं. उससे कुछ दूर ही पूर्वांचल बैंक, प्राइमरी स्कूल और सिद्दिकिया इण्टर कालेज भी हैं. आलम यह है कि शराबियों से तमाम दुकानदार भी भयभीत हैं.कुछ भी खा लेते हैं और पैसे नहीं देते हैं.

दिन शुरू होते ही शराबियों का जमवाड़ा लगने लगता है जो देर रात तक चलता है. ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराकर शराबियों से निजात दिलाने की मांग की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’