हनुमान चालीसा पढ़कर बंदरों के आतंक का जताया विरोध, डीएम व नगर पालिका को सौंपा पत्रक
हनुमान चालीसा का किया पाठ
बलिया. बंदरों के आतंक से परेशान शहर के जापलिनगंज मोहल्ले के लोगों ने अनोखा विरोध शुरू किया है. मुहल्लेवासियों ने ‘बलिया नगर पालिका सामने आओ, बंदरों से हमें बचाओ’ का नारा लगाया. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. यहां रहने वाली संगीता जायसवाल बताती हैं कि उनका घर गायत्री कालोनी वार्ड नंबर 16 में पड़ता है. बगल में स्कूल है. मोहल्ले के लोग बंदरों से परेशान हैं. इसलिए उन लोगों ने कलेक्टर और नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा.
संगीता जायसवाल बताती हैं कि हर दिन किसी न किसी को बंदर काट लेते हैं. जो स्वस्थ और मजबूत हैं वो तो निकल जाते हैं. लेकिन बंदरों के कारण बच्चों, बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, उन्होंने कहा कि डीएम व नगरपालिका के यहां गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अंततः हनुमान जी के शरण में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया, ताकि बंदरों से निजात मिले.
डीएम व नगर पालिका से अनुरोध है कि इन बंदरों से निजात के लिए कोई उपाय किए जाएं. यहीं रहने वाली आव्या का कहना है कि खेलना, साइकिल चलाना, घर से निकलना मुश्किल हो गया है. हम लोग जब भी छत पर जाते हैं, बंदर आ जाते हैं. कन्हैयालाल सोनी बताते हैं कि अब यह हमेशा की बात हो गई है. महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग विशेष दिक्कत में हैं. हम लोगों ने गली में हनुमान चालीसा पढ़ा, ताकि कोई रक्षा नहीं करेगा, किंतु हनुमान जी हमारे रक्षक होंगे. हम सभी ने मिलकर हनुमान जी को याद किया.
इस बावत डीएफओ विमल कुमार आनंद ने बताया कि अब बंदर जनता के साथ रहते-रहते आबादी में रहने के आदी हो गए हैं. शासन से आदेश भी है कि बंदरों की जिम्मेदारी नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत की है. सहयोग के लिए वन विभाग तत्पर है, जो मदद होगी दी जाएगी. अब देखना है कि क्या जिला प्रशासन बंदरों को पकड़ पायेगा या फिर हनुमान चालीसा का कुछ असर होगा ?
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/