सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों से चोटिल हो रहे लोग

नगरा, दो जिलों बलिया और मऊ को जोड़ने वाली बरौली से पहसा तक जाने वाली सड़क अपनी दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रही है। सड़क के टूटने तथा बीच बीच में बने गड्ढे के वजह से वाहनों के अलावा सायकिल और पैदल चलने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क के मरम्मत या निर्माण के प्रति विभाग के अलावा जनप्रतिनिधि भी उदासीन नजर आ रहे है।

यह सड़क बरौली, उसकर गजियापुर, बनकटवा, निगहुआ, मीरपुर, चकरा सहित एक दर्जन से अधिक गावों को जोड़ती है। सड़क के टूट फुट जाने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गड्ढे में तब्दील हो चुकी इस सड़क पर सायकिल सवार अक्सर गिर कर चोटिल होते रहते है।

व्यवसायिक दृष्टि से भी यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। इसी सड़क से दुकानदार या आमलोग भी अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी करने पाहसा या मऊ आते- जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण सात वर्ष पहले हुआ था, तबसे लेकर आजतक इसका मरम्मत नहीं हुआ है। सम्बन्धित विभाग एवं जनप्रतिनिधि भी इस सड़क के निर्माण के प्रति लापरवाह बने हुए है। बार-बार कहने के बावजूद भी केवल कोरा आश्वाशन ही मिलता है।

नगरा के सामाजिक कार्यकर्ता रविप्रकाश यादव ने बताया कि यह सड़क क्षेत्रवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पिछले तीन सालों से सड़क की स्थिति अत्यंत बदतर हो चुकी है। इस सड़क के जगह- जगह टूट जाने से राहगीर हमेशा गिरकर चोटिल हो रहे है। इसके मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन का ध्यान कई बात आकृष्ट किया गया है लेकिन होता कुछ नहीं है।

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’