सुखपुरा : पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर दीपावली एवं अन्य त्योहारों के मद्देनजर थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में शान्ति मार्च निकाला गया. यह मार्च कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अपने कत्तर्व्य के प्रति संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि मार्च का मकसद लोगों को भयमुक्त करना है. पुलिस जनता की सेवा में चौबीस घण्टे लगी रहती है.
इस मौके पर एसआई सरफराज खान, अखिलेश पांडेय, चंद्रभानू यादव, सुरेंद्र कुमार सोनकर, कांस्टेबल हरेंद्र साहनी, राजेश राय, राकेश सिंह, राकेश यादव, अक्षय लाल यादव आदि मौजूद थे.