पीस कमेटी की बैठक में बकरीद पर चर्चा

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक सोमवार को क्षेत्राधिकारी श्रीराम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में बकरीद के त्योहारों के लिए बिजली,पानी, सफाई व्यवस्था रखने की मांग की गयी.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ में मरे लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख बंटे

नगरपालिका ने सफाई एवम् पानी पर्याप्त मात्रा में मुहैया करवाने का भरोसा दिया. विद्युत विभाग ने भी समय से विद्युत आपूर्ति करने का आश्वासन दिया. क्षेत्राधिकारी श्रीराम ने कहा की असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालो से सतर्क रहे तथा ऐसे व्यक्तियों को तत्काल सूचना दे. बैठक में कोतवाल पीके मिश्र, वकील अहमद अंसारी, राजेश जायसवाल, बनारसी प्रसाद वर्मा, संदीप सोनी, संजय जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, विशाल चौरसिया, जाहिर अंसारी, झब्बू मास्टर सहित नापकर्मी विद्युत कर्मी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – तृप्ति तिवारी ने जमकर लूटी वाहवाही

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’